झज्जर : जिला शिक्षा अधिकारी उन स्कूल प्रमुखों से जवाब मांगा है जिन्होंने बीएम10 बजट को ऑन लाइन नहीं किया है। ऐसे स्कूलों को 13 नवंबर तक हर हाल इस संबंध में कार्रवाई करने को कहा गया है।
जिले में कार्यरत राजकीय स्कूलों के बहुत से स्कूल प्रमुखों द्वारा आदेशों की पालना करने में कोताही बरतने के कारण शिक्षा विभाग ने कड़े कदम उठाए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी साधुराम रोहिला ने खंड शिक्षा विभाग के अधिकारियों के माध्यम से एक सौ से ज्यादा स्कूलों से पूछा है कि बीएम 10 बजट के संबंध में 15 और 28अक्टूबर को पत्र लिखकर 30 अक्टूबर तक बीएम 10 बजट ऑन लाइन करने को कहा गया था, मगर बहुत से स्कूल प्रमुखों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। डीईओ ने बताया कि चूंकि इसी के साथ वर्ष 2013-14 की रिवाइज्ड मांग व अगले साल का प्रस्तावित बजट भी भरकर भेजा जाना था। इसके बावजूद भी कई स्कूल प्रमुख अनजान बने रहे। साथ ही स्कूल प्रमुखों को देरी करने का कारण भी देना होगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.