रेवाड़ी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की दसवीं और 12वीं कक्षा के प्रथम सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू होगी। इसके लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के साथ मूल्यांकन केंद्र निर्धारित कर दिए गए हैं। इससे विद्यार्थियों को जहां दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक परिणाम मिलने से राहत मिल जाएगी वहीं री अपीयर रहने वाले विद्यार्थियों को द्वितीय सेमेस्टर में अपनी स्थिति सुधारने में पूरा समय मिल जाएगा। 8 नवंबर को 12वीं कक्षा की सभी परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। दसवीं और 12वीं कक्षा के नियमित विद्यार्थियों की जांच साथ-साथ होगी। अभी द्वितीय सेमेस्टर और पिछले साल के री अपीयर विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा रही हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के संयुक्त सचिव महेंद्रपाल सिंह के अनुसार इस बार विद्यार्थियों को द्वितीय सेमेस्टर प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। 7 नवंबर से नियमित विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए अभी से ड्यूटी लगा दी गई हैं। दसवीं कक्षा के भी नियमित विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन साथ-साथ होंगी। विभाग का दावा है कि उसके तरफ से मूल्यांकन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.