हिसार: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डाटा के एक प्राध्यापक के खिलाफ फर्जी डिग्री से नौकरी करने के आरोप में सर्तकता पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। प्राथमिकी के अनुसार प्राध्यापक पिछले 16 वर्षों से 12वीं के विद्यार्थियों को अंग्रेजी पढ़ा रहा था।
विजिलेंस पुलिस के अनुसार, मॉडल टाउन हांसी निवासी धर्मपाल के बच्चे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डाटा में पढ़ते हैं। एक दिन बच्चों ने बताया कि उनके स्कूल में अंग्रेजी की पढ़ाई नहीं होती। उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत प्राध्यापक भारत भूषण की शैक्षिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र मांगे। भारत भूषण ने मगध विश्वविद्यालय बोध गया बिहार डिग्री हासिल की थी और 1997 में नौकरी हासिल की।
मगध विश्वविद्यालय में जब इन दस्तावेजों की पुष्टि की गई तो ये फर्जी पाए गए। विश्वविद्यालय की ओर से जारी बीएससी का सर्टिफिकेट कुमारी वैजयंती माला और एमए का सर्टिफिकेट पाल कोर के नाम पर था। मामले की शिकायत मिलने पर पहले विजिलेंस ने इसकी जांच की और अब विभागी आदेश के बाद शिक्षक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.