रोहतक : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्घ शहर के स्कूलों ने ओपन बुक एग्जाम सिस्टम की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत 11वीं कक्षा में अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र व बायोलॉजी विषय कवर किए जाएंगे। प्रत्येक विषय में केस स्ट्डीज का वेटेज 20 प्रतिशत होगा। वहीं, 10वीं व 12वीं में आगामी शैक्षणिक सत्र (2014-2015) से यह योजना शुरू होगी।
शिक्षाविदों के मुताबिक सीबीएसई ने 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए स्कूलों को टेक्स्ट और पिक्टोरियल (चित्रमय) सामग्री भेज दी है। ओपन टेक्स्ट बेस्ड एसेसमेंट (ओटीबीए) के तहत मार्च-2014 में फाइनल परीक्षा ली जाएगी। उन्होंने बताया कि बोर्ड कमेटी की मीटिंग में तय हुआ है कि ओपन बुक परीक्षा में केस स्ट्डीज का वेटेज 20 प्रतिशत होगा। अगर प्रश्नपत्र 100 के हैं, तो केस स्ट्डीज 20 नंबर की होंगी।
शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
जॉन वेस्ले स्कूल की प्राचार्या ममता मलिक ने बताया कि परीक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम सामग्री मिल गई है। इसके आधार पर ही विद्यार्थियों को तैयारी कराई जाएगी। केस स्टडी के प्रश्न तैयार करने के लिए शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। ओटीबीए के तहत केस स्टडी के प्रश्न ऐसे नहीं होंगे, जिनका जवाब एक लाइन में दिया जा सके।
यह होगी प्रक्रिया
ओपन बुक एग्जाम सिस्टम केस स्टडी पर आधारित होगा। विद्यार्थी को तीन-चार माह पहले ही बता दिया जाएगा कि एग्जाम में किन केस स्टडी से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। इसमें ऐसे सवाल पूछे जाएंगे, जिनसे छात्रों की एनालिटिकल एबिलिटी (विश्लेषणात्मक क्षमता) को परखा जा सके। इसका उद्देश्य विद्यार्थी की प्रस्तुतिकरण क्षमता को देखना है। ये सभी प्रश्न एप्लीकेशन बेस्ड होंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.