अंबाला : देश सेवा का जज्बा, बुलंद हौंसलों के साथ एनसीसी कैडे्ट किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहते हैं। हर मुकाम पर प्रथम पंक्ति में नजर आते हैं। एनसीसी कैडेटों के हौसले को बुलंद करने के लिए प्रदेश सरकार ने रिफ्रेशमेंट की राशि बढ़ा दी है। उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से जारी पत्र क्रमांक नंबर-6/6-08एनसीसी (2) में एनसीसी कैडे्टों को मिलने वाली रिफ्रेशमेंट 25 रुपए देने के आदेश जारी किए हैं। अब एनसीसी कैडेटों को अभ्यास के बार मिलने वाली रिफ्रेशमेंट राशि बढ़ा दी गई है। सभी कैडेटों को परेड के बाद 25 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से रिफ्रेशमेंट एलाउंस दिया जाएगा। देश की सरहद का रक्षक बनने का सपना संजोये एनसीसी कैड्टों को अभ्यास के बाद मात्र छह रुपये रिफ्रेशमेंट के रूप में दिए जाते थे। इतनी कम राशि से एनसीसी कैडेटों को चाय का एक कप भी नहीं मिल पाता था, लेकिन लेकिन अब 25 रुपये रिफ्रेशमेंट राशि होने से कैडे्ट पौष्टिक आहार का भी स्वाद चख सकेंगे।
इनको भेजा गया पत्र
उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से एनसीसी कैडेटों की रिफ्रेशमेंट राशि बढ़ाने के लिए प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को सूचित किया गया है कि अब रिफ्रेशमेंट की राशि 6 रुपए से बढ़ाकर 25 रुपए दी जाए। इसके अलावा प्रदेश के राजकीय व प्राइवेट कालेजों, ग्रुप कमांडर एनसीसी हेडक्वार्टर अंबाला छावनी व रोहतक तथा एनसीसी यूनिट के सभी कमांडिंग अधिकारियों को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.