गुहला चीका : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की गुहला इकाई के सदस्यों ने पूर्व संसदीय सचिव दिल्लूराम बाजीगर को अपनी मांगों का एक मांग पत्र सौपा। शिक्षक संघ के सदस्यों की अगुवाई ब्लॉक प्रधान कुलदीप नैन कर रहे थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुलदीप नैन ने कहा कि प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों को मूल आधार तो माना गया है लेकिन उनकी समस्याओं को ध्यान में रखकर छठे वेतन आयोग में प्राथमिक शिक्षकों को 16290 रुपये मूल वेतन देने का जो सुझाव दिया गया था, जिसे पड़ोसी राज्य पंजाब, हिमाचल व दिल्ली की सरकार ने भी लागू किया है।
सरकार ने भी 18 सितम्बर 2009 को प्राथमिक शिक्षकों का वेतनमान 16290 रुपए निर्धारित किया था, लेकिन बाद में सरकार द्वारा निर्धारित किए गए वेतन को वापस ले लिया गया है, जिससे प्राथमिक शिक्षकों में भारी रोष है। अब हरियाणा के प्राथमिक शिक्षक अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। हमारी मांग है कि सरकार छठे वेतन आयोग के तहत निर्धारित किए गए मूल वेतन को लागू करे अन्यथा प्राथमिक शिक्षक संघ सरकार के खिलाफ संघर्ष का बिगुल ओर तेज कर देंगे। पूर्व संसदीय सचिव दिल्लूराम बाजीगर ने प्राथमिक शिक्षकों को आश्वासन दिलाया कि वे इस विषय पर मुख्यमंत्री से मिलकर उनकी मांग को रखेंगे। इस मौके पर ब्लॉक उपाध्यक्ष श्याम सिंह सीड़ा, नरेश नैयर, कुलदीप शोकल, सोमनाथ, गुरचरण आदि मौजूद थे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.