सिरसा : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में बुधवार को एमएड की तीसरी काउंसलिंग में सिर्फ 7 ही स्टूडेंट के एडमिशन हुए। एमएड के कुल 5 कॉलेजों की 175 सीटों में से 147 सीटों पर एडमिशन हो चुके हैं। अब खाली रही 28 सीटों पर 29 नवंबर को फिजिकल प्रजेंश होगी जिसमें इंट्रेस टेस्ट देने वाले स्टूडेंट को एडमिशन के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद भी खाली रह चुकी सीटों पर मौके पर ही एडमिशन दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय के सीवी रमन भवन में हुई काउंसलिंग के कन्वीनर प्रोफेसर डॉ. एसके गहलावत व डॉ. रविंद्रपाल अहलावत ने बताया कि तीसरी काउंसलिंग में 7 ही स्टूडेंट के एडमिशन हुए हैं जिसमें सुर्या कॉलेज टोहाना में 5 व डिफेंस कॉलेज टोहाना की 2 ही सीटों पर एडमिशन किए गए हैं। अब 28 सीटें खाली रह गई हैं जिसमें सूर्या कॉलेज में 5 सीटें खाली हैं तो डिफेंस कॉलेज में 23 सीटें खाली रह गई हैं। बता दें, कि सीडीएलयू से जुड़े कुल 5 कॉलेज हैं जिनमें जेसीडी, शाह सतनाम जी कॉलेज, गुरु द्रोणाचार्य कॉलेज भूना, डिफेंस कॉलेज टोहाना व सुर्या कॉलेज टोहाना शामिल हैं। सभी में 175 सीटें हैं। बुधवार को तीसरी काउंसलिंग के दौरान स्टूडेंट के सभी प्रमाण पत्रों की जांच की गई। मौके पर काउंसलिंग कमेटी में डॉ. राजबीर दलाल, डॉ. विष्णूभगवान, डॉ. राजकुमार, डॉ. निवेदिता व रमेश हंस शामिल थे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.