फतेहाबाद : आरोही मॉडल स्कूलों में अध्यापकों ने ज्वाइन कर लिया है। जिले में आरोही मॉडल स्कूलों की संख्या पांच है। सभी आरोही स्कूलों में उन्तीस पीजीटी व तीन लाइब्रेरियन ने अपने-अपने स्टेशन ज्वाइन कर लिए है। एक तरफ परीक्षाओं का समय नजदीक आने व दूसरी तरफ अध्यापकों के ज्वाइन करने से बच्चों को काफी फायदा होगा।
बीते 18 अक्टूबर को विभाग ने आरोही स्कूलों के लिए अध्यापकों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया था। अभी तक विभाग ने सभी आरोही स्कूलों में आस-पास के स्कूलों से डेपुटेशन आधार पर अध्यापकों का बंदोबस्त किया हुआ था। अब आरोही स्कूलों को अनुबंध के आधार पर अध्यापक मिले हैं। आरोही स्कूलों में विभाग की ओर से उन्तीस पीजीटी एवं तीन लाइब्रेरियन की नियुक्ति की गई है। जिसमें सरवरपुर में पांच पीजीटी एवं एक लाइब्रेरियन, डुल्ट में सात पीजीटी मिले। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.