गुडग़ांव : स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) में बुधवार से शुरू छठी मैनुअली काउंसलिंग के तीसरे दिन विभिन्न कैटेगरी की 79 सीटें भरी गईं। इनमें से 34 सीटों पर लड़के और 45 सीटों पर लड़कियों के दाखिले हुए। बुधवार से लेकर तीसरे दिन तक कुल 204 सीटें भरी गईं। सुबह बीसी-बी व शाम को एससी और फिजिकल हैंडीकैप कैटेगरी में रिक्त सीटों के लिए काउंसलिंग हुई।
शनिवार को वेटिंग के स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। एससीईआरटी के डीएड संयोजक अशोक यादव ने बताया कि शनिवार को वेटिंग के स्टूडेंट्स की काउंसलिंग होगी। उम्मीद है अधिकतर सीटें भर ली जाएंगी।
2102 सीटों के लिए डीएड की छठी काउंसलिंग को ऑनलाइन न करा कर मैनुअली कराया जा रहा है। यदि यही रफ्तार रही, तो शिक्षा निदेशालय द्वारा सातवीं काउंसलिंग मैनुअली कराने पर भी सीटें नहीं भर पाएंगी। तीन दिनों में 2102 सीटों में से 204 सीटें भरी गई हैं। 1898 सीटें अब भी खाली हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि सीटें भरने के लिए शिक्षा निदेशालय को सातवीं काउंसलिंग की तिथियों की घोषणा करते हुए सभी स्टूडेंट्स को बुला लेना चाहिए। विशेषज्ञ अजाद सिंह नेहरा कहते हैं कि छठी काउंसलिंग में सीटें भरने की जो रफ्तार रही है, उसे देखते हुए उच्च अधिकारियों को सातवीं काउंसलिंग में 12वीं पास सभी स्टूडेंट्स को बुला लेना चाहिए। तब ही कुछ हद तक सीटें भरी जा सकती हैं।
आर्ट की 61 सीटें भरीं
तीसरे दिन की काउंसलिंग में 79 सीटें भरी गईं। इनमें वोकेशनल की 2, कॉमर्स की 3, साइंस की 13 और आट्र्स संकाय की 61 सीटें भरी गईं। इनमें बीसी-बी कैटेगरी की 24, फिजिकल हैंडीकैप की 13 और 42 सीटें एससी कैटेगरी की भरी गईं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.