अम्बाला सिटी : 12वीं कक्षा की उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन मुद्दे पर शुक्रवार को अजीब स्थिति बन गई। शुक्रवार को कुछ गेस्ट मूल्यांकन कार्य के लिए आर्य स्कूल स्थित सेंटर पर पहुंच गए, जहां उन्हें हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) का विरोध झेलना पड़ा। हसला ने गेस्ट टीचरों को मूल्यांकन न करने का अल्टीमेटम दिया। सेंटर में मौजूद गेस्ट टीचरों ने कहा कि वे मूल्यांकन करेंगे। हसला के विरोध के बाद कुछ गेस्ट टीचर तो सेंटर छोड़ कर निकल गए। लेकिन लगभग 10 गेस्ट टीचर अपने रवैए पर अड़े रहे। इस मौके पर मूल्यांकन करने आए गेस्ट टीचर नारायणगढ़ के गधौली स्कूल में कार्यरत राजेन्द्र कुमार, कुलदीप सिंह व शहजादपुर स्कूल के गेस्ट टीचर विक्रम ने कहा कि उनका हसला से कोई लेना-देना नहीं है। वे जिस काम के लिए सेंटर में आए हैं, उससे पीछे नहीं हटेंगे। वहीं हसला सदस्य भी अड़े हुए थे। इस बीच बीईओ सुमन मुंजाल भी मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। चौकी नं. 4 के प्रभारी बलवंत राय ने मामले को सुलझाने की कोशिश की। दूसरी ओर गेस्ट टीचरों के जिला प्रधान शशिभूषण ने कहा कि गेस्ट टीचरों की मांग है कि उन्हें भी लेक्चर्स की तर्ज पर नियमित रूप से मूल्यांकन का कार्य सौंपा जाए। कुछ प्रिंसिपल गेस्ट टीचरों को जबरन इस काम के लिए भेज रहे हैं। शुक्रवार को भी ऐसा ही हुआ। प्रिंसिपल गेस्ट टीचरों को उच्चाधिकारयों से शिकायत करने के नाम पर धमका रहे हैं। हालांकि उनका इस मुद्दे पर हसला से कोई लेना-देना नहीं है। हसला के प्रधान हमीर सिंह का कहना है कि हसला मूल्यांकन का विरोध कर रहा है। किसी भी कीमत पर मूल्यांकन नहीं करने दिया जाएगा। उन्हें दिए जाने वाले भत्तों में इजाफा किया जाना चाहिए। विभाग उनका शोषण कर रहा है।
अफसरों से कार्रवाई की मांग:
बीईओ सुमन मुंजाल ने कहा कि सेंटर में उन्होंने इस मामले में रिपोर्ट अफसरों को भेज दी है। इसके अतिरिक्त हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी को भी मामले की जानकारी दी गई है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.