जींद : हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि वह माध्यमिक शिक्षा निदेशक चंद्रशेखर के ग्रामीण स्कूलों में रात्रि ठहराव का विरोध करेगी। ठहराव के दौरान निदेशक का घेराव कर मास्टर्स की समस्याओं को लेकर रोष जताया जाएगा। शनिवार को जाट धर्मशाला में हुई एसोसिएशन की राज्य स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य संरक्षक सतपाल बूरा ने की।
प्रदेशाध्यक्ष रमेश मलिक व महासचिव विकास शर्मा ने कहा कि वर्ष 2008 में प्राध्यापक पदों पर विभाग द्वारा पदोन्नति नहीं की गई है। पदोन्नति में संविधान के विपरीत अध्यापन विषय की शर्त थोप दी गई है। 2009 के बाद हाई स्कूल हेडमास्टर पदों पर पदोन्नति सूची जारी नहीं की गई है। ये सभी माध्यमिक शिक्षा निदेशक के अधीन आने वाले कार्य हैं। समाधान न होने पर शिक्षकों में भारी नाराजगी है। शिक्षक नेताओं ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक महीने में एक जिले के ग्रामीण स्कूल में रात्रि ठहराव कर समस्या सुनने व समाधान करने का दावा करते हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि वर्षों से अटकी पड़ी समस्याओं की अनदेखी करते हुए अनसुना किया जा रहा है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.