भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से ली गई 12वीं कक्षा के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का काम परीक्षाओं के खत्म होने के एक सप्ताह बाद भी शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में आशंका है कि परीक्षाओं का रिजल्ट जनवरी महीने तक ही मिल पाएगा। ऐसा मूल्यांकन करने वाले टीचर्स का अपनी मांगों को लेकर मूल्यांकन के कार्य का बहिष्कार करना है। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम शुरू नहीं होने से विद्यार्थियों व अभिभावकों में भी बेचैनी बढऩे लगी है। शिक्षा बोर्ड की ओर से टीचर्स से पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का बहिष्कार वापस लेने की अपील की गई है लेकिन टीचर्स अपने फैसले पर अड़े हुए हैं।
दूसरे सेमेस्टर की पढ़ाई प्रभावित :
प्रथम सेमेस्टर के परिणाम में होने वाली देरी के चलते द्वितीय सेमेस्टर की तैयारी पर स्टूडेंट्स ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं। टीचर्स का कहना है कि सरकार अपनी हठधर्मिता के चलते शिक्षकों और विद्यार्थियों की परेशानियों को गंभीरता से नहीं ले रही है। जांच केंद्रों में जहां उत्तर पुस्तिकाएं बोरियों में बंद हैं वहीं विद्यार्थियों को अपना भविष्य प्रभावित होने की आशंका है। ऐसे में द्वितीय सेमेस्टर का लाभ विद्यार्थियों को नहीं मिल पाएगा। कई विद्यार्थी अपने प्रथम सेमेस्टर में आने वाले अंक के आधार पर अपनी मेरिट की तैयारी द्वितीय सेमेस्टर में करते हैं। मार्च के प्रथम सप्ताह में ही द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं आरंभ होनी होती हैं। ऐसे में जितना लेट प्रथम सेमेस्टर का परिणाम होगा उतना ही विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ेगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.