हिसार : शिक्षा विभाग की अतिरिक्त निदेशक गीता भारती ने सोमवार को जिला शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। इस दौरान हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने उन्हें मांग-पत्र सौंपते हुए छह साल से लंबित साढ़े आठ हजार मास्टरों की लेक्चरर पद पर पदोन्नति करने की मांग की। अधिकारी ने उन्हें जल्द मांग पूरी करने का आश्वासन दिया।
एसोसिएशन के जिला प्रधान विरेंद्र बडाला ने बताया कि प्रदेश भर में साढ़े आठ हजार मास्टरों की पदोन्नति अटकी हुई है। छह साल से मांग कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके अलावा मास्टरों को स्कूल मुखिया बना देने के बाद भी डीडी पावर नहीं मिल सकी है। ऐसे में हर कदम पर शिक्षा विभाग मास्टरों के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने अतिरिक्त निदेशक गीता भारती से मांग करते हुए कहा कि उनकी मांगों को जल्द पूरा किया जाए। इसके अलावा नये शैक्षणिक सत्र के शुरू होने से पूर्व ही स्कूलों में किताबें पहुंचा दी जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रहे।
इस मौके पर जिला महासचिव विनोद मोर, कोषाध्यक्ष जोगिंद्र मलिक, राज्य उप महासचिव राज सिंह, गिरिराज इत्यादि एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।
अप टू डेट हो सब काम
अतिरिक्त निदेशक गीता भारती ने जिला शिक्षा विभाग पहुंच कर वहां की विभागीय कार्यप्रणाली का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बजट, छात्रवृत्ति, स्कूलों में फर्नीचर व्यवस्था, स्टाफ सहित अन्य विभागीय कार्यो के बारे में जाना और मौके पर मौजूद जिला शिक्षा अधिकारियों को सभी काम अप टू डेट रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि शिक्षा संबंधी कार्यो में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। स्कूलों में बच्चों को जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाए।
जिला उप शिक्षा अधिकारी संतोष हुड्डा ने बताया कि अतिरिक्त निदेशक गीता भारती ने अधिकारियों को हर काम सही ढंग से करने व समय-समय पर किए गए विभागीय कार्यो की समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि स्कूलों में बच्चों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उनकी पढ़ाई सुचारू रहे, इसके लिए अपने स्तर पर भी अधिकारी हर संभव प्रयास करता रहे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.