जींद : आरटीई134-ए के तहत मंगलवार को यहां जिले के सभी खंडशिक्षाधिकारियों की बैठक की जिला शिक्षा अधिकारी जोगेंद्र हुड्डा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आईटीई 134-ए के तहत जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों से फार्म-6 भरवाने बारे खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राइवेट स्कूलों से आह्वान किया वे फार्म-6 भरकर 23 मार्च तक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवाएं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई प्राइवेट स्कूल 23 मार्च तक अपनी रिपोर्ट जमा करवाता उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि 24 मार्च को सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपनी-अपनी रिपोर्ट संलग्न करके जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवाएं।
उन्होंने बताया कि 25 मार्च जिला हिसार में कमीश्ररी स्तर की एक बैठक होगी,जिसमें प्राइवेट स्कूलों द्वारा समय-समय बिना किसी कारण से फीस बढ़ाई जाती है,उसके लिए जल्द ही एक कमेटी का गठन किया जाएगा। यह कमेटी निर्धारित करेगी कि कोई स्कूल को फीस बढ़ानी है या नहीं, अगर कोई स्कूल फीस बढ़ाता है तो कितनी बढ़ा सकता है। उन्होंने कहा कि फार्म-6 के सभी कॉलम पूर्ण तौर पर भरे जाने चाहिए, जिसमें स्कूल की डिटेल, फीस की डिटेल आदि अंकित होते हंै। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.