पानीपत : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो गईं। पहले दिन 12वीं क्लास के 12 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने 74 सेंटरों पर अंग्रेजी का पेपर दिया। परीक्षा के पहले दिन विभिन्न सेंटरों पर 10 विद्यार्थी नकल करते पकड़े गए। वहीं समालखा के वैश्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक विद्यार्थी उत्तरपुस्किा लेकर ही भाग गया।
परीक्षा के पहले दिन ही अनियमितता नजर आई। शेड्यूल के अनुसार शुक्रवार को सिर्फ 12वीं की परीक्षा थी। लेकिन बोर्ड द्वारा 10वीं के रिअपीयर विद्यार्थियों के लिए जारी शेड्यूल में सात मार्च को परीक्षा होना बताया गया। इसके कारण सैकड़ों विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए, बाद में सभी को परीक्षा नहीं होने की बात कहकर लौटा दिया गया। मॉडल संस्कृति स्कूल में परीक्षा देने आए 10वीं रिअपीयर के छात्र नवीन ने बताया कि बोर्ड की तरफ से रोलनंबर के साथ जारी शेड्यूल में सात मार्च को अंग्रेजी का पेपर लिखा गया है। परीक्षा देने पहुंचे तो पता चला कि परीक्षा ही नहीं है। छात्र विक्की, नसीम, दीपक, गुरुनाम और विकास ने बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल में शुक्रवार को परीक्षा होने की बात कही। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.