नई शिक्षा नीति के तहत दी जाएगी ट्रेनिंग
जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल रफिया राम ने बताया कि पीजीटी को कक्षा नौवीं से बाहरवीं तक के तीन-तीन लैसन दिए जाएंगे। पीजीटी इन्हीं 12 लैसन के आधार पर अपनी प्रेजेंटेशन तैयार करके प्रस्तुत करेंगे। इसी आधार पर अध्यापकों का मूल्यांकन करके शिक्षा विभाग को भेज दिया जाएगा। अगर किसी अध्यापक का मूल्यांकन ५० प्रतिशत से नीचे है तो इसकी रिपोर्ट भी शिक्षा विभाग को भेज दी जाएगी।
मूल्यांकन के लिए होंगे 14 विषय
शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि डाइट में 14 विषयों का मूल्यांकन किया जाएगा। अंग्रेजी, इतिहास, फिजियोलॉजी, अर्थ शास्त्री, फिजिक्स, समाज शास्त्र, व होम साइंस की पे्रजेंटेशन 21 मार्च को जमा करानी है। हिंदी, कॉमर्स, राजनीतिक शास्त्र, मैथ, पंजाबी, कॉमर्स व जॉगरफी की प्रजेंटेशन 29 मार्च को जमा करानी है। इसके अलावा कैमिस्ट्री, कॉमर्स, जॉगरफी, हिस्टरी, राजनीतिक शास्त्र के लैसन जमा कराने की तिथि 19 मार्च और मैथ, फिजिक्स, राजनैतिक शास्त्र, पंजाबी व फिजियोलॉजी के लैसन 20 मार्च को जमा कराने थे। इन्हीं लैसन के आधार पर पीजीटी अपनी प्रजेंटेशन तैयार करेंगे। dbktl
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.