हिसार : मेडिकल जांच नहीं होने पर सिविल अस्पताल में पीजीटी शिक्षकों ने गुरुवार सुबह सीएमओ कार्यालय में हंगामा किया। बाद में मेडिकल जांच का आश्वासन मिलने पर ही वे शांत हुए। 200 से ज्यादा शिक्षक मेडिकल जांच के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचे थे। मगर जब शिक्षक फार्म लेकर जांच करवाने के लिए डॉक्टरों के पास पहुंचे तो उन्होंने जांच करने से इनकार कर दिया।
डॉक्टरों ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के कारण हमें मेडिकल जांच करने की अनुमति नहीं है। इससे गुस्साए शिक्षक सीएमओ डॉ.आर.एस. सिवाच के कार्यालय में पहुंच गए। उन्होंने सीएमओ से मेडिकल नहीं होने के बारे में शिकायत की। इस पर सीएमओ ने कहा कि आचार संहिता के कारण मेडिकल नहीं कर सकते हैं। यह बात सुनकर शिक्षकों ने विरोध जताते हुए कहा कि जब सरकार ज्वाइनिंग करने की अनुमति दे सकती है तो आप मेडिकल जांच क्यूं नहीं कर सकते। इसी बात को लेकर सीएमओ से कुछ देर के लिए शिक्षकों की बहस हुई। सीएमओ ने सारे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों की दी तो उन्होंने सीएमओ को मेडिकल जांच करने की अनुमति दे दी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.