केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा के बायोलॉजी का पेपर शनिवार को संपन्न हुआ। परीक्षार्थियों ने इस पेपर के लीक होने की आशंका जाहिर की। बोर्ड ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। फिजिक्स की तरह केमेस्ट्री व बायोलॉजी का पेपर लीक होने की बात को लेकर कुछ परीक्षार्थियों ने हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस (एचपीएससी) के अध्यक्ष को अवगत कराया।
उन्होंने तत्काल बोर्ड के एग्जाम कंट्रोलर से बात की। बोर्ड ने कांफ्रेंस के अध्यक्ष एस एस गुसाई को बताया कि कहा कि ऐसा नहीं हुआ है। एग्जाम शुरू होने से पहले अगर परीक्षार्थी सूचित करते तो इसकी सत्यता की जांच की जाती। परीक्षार्थियों का दावा है कि एक दिन पहले ही पेपर सोशल मीडिया वट्सअप पर आ गया था। 5 मार्च को आयोजित फिजिक्स की परीक्षा में भी ऐसा हुआ था। परीक्षार्थियों का दावा है कि 11 मार्च केमेस्ट्री परीक्षा के समय भी ऐसा नहीं हुआ था। परीक्षार्थियों से सूचना मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष एसएस गुसाई ने तत्काल सीबीएसई के एग्जाम कंट्रोलर से बात की। सीबीएसई के जिला कॉर्डिनेटर सेक्टर-14 स्थित डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल सुरेंदर सिंह चौधरी ने बताया कि परीक्षार्थियों ने शिकायत की थी। इस मामले पर बोर्ड अधिकारियों से बात की गई है। उन्होंने उसे निराधार बताया।
पेपर से खिले चेहरे:
बॉयोलॉजी के आसान पेपर ने छात्रों के चेहरे खिला दिए। परीक्षा केंद्र से लौट रहे छात्रों ने बताया कि पेपर आसान था। किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। एनआईटी स्थित परीक्षा केंद्र से बाहर निकल रहे अमन और नितेश ने बताया कि पेपर आसान था। डाइग्राम में थोड़ी परेशानी हुई। बाकी प्रश्न आसान आए थे। dbfrbd
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.