करीब तीन हजार आवेदन हैं। यूजीसी और सीएसआईआर जेआरएफ क्वालीफाई करने वालों को प्राथमिकता दी जा रही है।
वेबसाइट पर फैकल्टी के मुताबिक खाली सीट की जानकारी रिजर्वेशन के हिसाब से अपलोड की गई है। किस शिक्षक के अंडर में कितनी पीएचडी चल रही हैं और कितनी सीट खाली हैं, यह जानकारी दी गई।
सबसे ज्यादा सीट आर्ट फैकल्टी में 805 खाली हैं। हिंदी में सबसे अधिक 145 सीटें हैं। लॉ में 23, कॉमर्स में 143, एजूकेशन में 91 एग्रीकल्चर फैकल्टी में 147 सीट खाली हैं। विवि पीएचडी अध्यादेश 2013 के मुताबिक आरडीसी करा रहा है।
जेआरएफ क्वालीफाई छात्रों की आरडीसी कराई जा रही है। खाली सीटों पर करीब तीन हजार आवेदन आए हैं। पहले सभी रिसर्च स्कॉलर छात्रों को मौका दिया जाएगा। खाली सीट रहने पर रिसर्च के लिए सीईटी पास करने वालों को मौका मिलेगा। गौरतलब है कि यूजीसी के नियम मुताबिक प्रोफेसर के अंडर में आठ, एसोसिएट छह और असिस्टेंट प्रोफेसर के अंडर में एक साथ चार पीएचडी हो सकती हैं।
ये होगी प्रक्रिया
पीएचडी में गाइड एलॉटमेंट की प्रक्रिया बदल गई है, जिन्होंने आवेदन किया है उनको विवि आरडीसी के लिए कॉल कर रहा है। पहले जेआरएफ क्वालीफाई करने वालों को बुलाया जा रहा है। छात्र को सिनोप्सिस तैयार कर दो गाइड के नाम देने होंगे। आरडीसी में विषय की विशेषज्ञता को देखते हुए आरडीसी गाइड फाइनल करेगी। इसके बाद छात्र को छह महीने का कोर्स वर्क करना होगा।
अर्थशास्त्र की आरडीसी तीन को
अर्थशास्त्र की आरडीसी तीन अप्रैल को विवि के कमेटी हाल में होगी। पीएचडी अध्यादेश 2013 के मुताबिक जेआरएफ छात्र-छात्राओं को कॉल लेटर भेज दिए गए हैं। सिनोप्सिस के साथ आने को कहा है।
आर्ट फैकल्टी में खाली सीट
विषय सीट
हिंदी 145
राजनीति विज्ञान 134
इतिहास 109
अंग्रेजी 104
अर्थशास्त्र 76
संस्कृत 52
भूगोल 37
होम साइंस 37
समाजशास्त्र 40
मनोविज्ञान 23
डिफेंस स्टडी 11
उर्दू 6
म्यूजिक 4
फिलॉस्फी 4
साइंस फैकल्टी में खाली सीट
केमिस्ट्री 108
मैथ 107
जूलॉजी 85
फिजिक्स 81
बॉटनी 71
सांख्यिकी 43
एजी फैकल्टी में खाली सीट
जेनेटिक्स
एंड प्लांट ब्रीडिंग 33
एजी केमेस्ट्री 33
हॉर्टीकल्चर 32
एग्रोनॉमी 20
एनीमल हसबेंडरी 15
एजी एक्सटेंशन 14
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.