सिरसा : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय ने होली पर विद्यार्थियों की खुशी को रंग लगाते हुए इस बार दुगना कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 45 दिन में डिग्री कॉलेजों का परीक्षा परिणाम तैयार कर लिया है। जिसे शनिवार देर रात तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया। तीन कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। वहीं 5 कक्षाओं के विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक का परीक्षा परिणाम निकाला है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी किया परीक्षा परिणाम 67 कक्षाओं के प्रथम समेस्टर का हैं। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के अंतर्गत सिरसा व फतेहाबाद के 44 कॉलेज आते हैं। दोनों जिलों के 18 डिग्री कॉलेज हैं। करीब तीस हजार छात्रों का रिजल्ट आया है।
होली के दिन देखेंं परीक्षा परिणाम
यह है वेबसाइट
डबल्यू.डबल्यू.डबल्यू.सीडीएलयू डॉट इन पर अपलोड कर दिया है। जिसे विद्यार्थी रविवार सुबह होली के पर्व पर देखकर अपनी खुशी को दुगना रंग लगा सकते हैं।
"विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की मेहनत स्वरूप ही वे इतना जल्दी परिणाम जारी करने में सफल हुए है। परीक्षा परिणाम भी बेहद सराहनीय रहा है। शेष कक्षाओं के परिणाम भी शीघ्र घोषित किए जाएंगे।"--डॉ. प्रवीण अगमकर, परीक्षा नियंत्रक, सीडीएलयू dbsrs
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.