सिरसा : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के लॉ विभाग के छात्रों ने शुक्रवार कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया। तीन वर्षीय और पांच वर्षीय कोर्स के साथ साथ एलएलएम के भी सभी छात्रों ने शांतमयी प्रदर्शन किया। छात्र कल भी कक्षाओं का बहिष्कार जारी रखेंगे। मामले के समाधान के लिए सोमवार को वीसी छात्रों के साथ बैठक करेंगे। जबकि इससे पहले शाम को वीसी ने स्टॉफ के साथ इस मुद्दे पर बैठक भी की। जबकि इससे पहले सुबह कक्षाएं शुरू होते ही लॉ विभाग के छात्र टैगोर भवन के बाहर बैठ गए। उन्होंने मांग कि विश्वविद्यालय बार कौंसिल ऑफ इंडिया से लॉ विभाग को मान्यता दिलाए। साथ ही अस्थाई मान्यता के दौरान नियमों को पूरा न करने वाले उत्तरदायी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जब मान्यता रद्द हो गई तो नए सत्र में छात्रों को प्रवेश क्यों दिया गया। उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया। हालांकि विभाग के टीचिंग स्टाफ ने छात्रों को कक्षाएं लगाने का अनुरोध किया। लेकिन छात्रों ने टीचिंग स्टाफ की बात नहीं मानी। इसके बाद वीसी राधेश्याम शर्मा राउंड लगाते हुए लॉ विभाग पहुंचे। छात्रों से उनकी एक घंटा बातचीत हुई। वीसी ने कहा कि वे मान्यता के लिए बार कौंसिल ऑफ इंडिया बातचीत कर रहे हैं, लेकिन छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार जारी रखा।
करीब एक बजे वीसी सेमिनार में भाग लेकर बाहर निकले तो छात्र वीसी की गाड़ी को घेरे खड़े थे। वीसी ने कहा कि उनकी मांग जायज है। वे खुद ही प्रयासरत है कि जल्द से जल्द लॉ विभाग को मान्यता मिले। इसके लिए उन्होंने तीन लाख की फीस भी बार कौंसिल ऑफ इंडिया को भेज दी है। ताकि बीसीआई की टीम आकर इंस्पेक्शन करे। लेकिन छात्रों ने कहा कि टीम आकर करेगी क्या। जब विश्वविद्यालय ने बीसीआई के नियमों को पूरा नहीं किया। तब फिर से मान्यता कैसे मिल पाएगी। छात्रों ने कहा कि वे अपना बहिष्कार जारी रखेंगे। छात्रों ने कहा कि वे शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं। किसी भी स्टॉफ मैंबर ने यदि छात्रों पर कक्षाएं अटेंड करने के लिए दबाव डाला या फिर नाम काटने का प्रयास किया तो वे उग्र हो सकती है। वीसी ने छात्रों को सोमवार को बातचीत के लिए बुलाया है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.