.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday, 14 March 2014

सरकार ने बंद किये शिक्षकों की पदोन्नति के रास्ते : अध्यापक संघ

अप्रैल 2012 मे बनाए गए नए पदोन्नति नियमों से हजारों अध्यापक व सीएंडवी टीचर पदोन्नति से वंचित रह जाएंगे। उक्त शब्द हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ के राज्य जोनल सचिव रविन्द्र राणा ने बिलासपुर में आयोजित अध्यापकों की मीटिंग में कहे। जोनल सचिव ने कहा कि हरियाणा सरकार ने नए नियम बनाकर हजारों अध्यापकों की पदोन्नति के रास्ते बंद कर दिए हंै।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इन नियमों को नहीं बदला तो संघ संघर्ष का रास्ता अपनाने को मजबूर हो जाएगा। जिला प्रधान प्रदीप सरीन व राज्य प्रैस प्रवक्ता जयदेव आर्य तथा उप राज्य सचिव साहब सिंह चौहान ने बताया कि पहले नियम के मुताबिक यदि कोई अध्यापक किसी भी विषय में एमए कर लेता था तो वह उस विषय में प्रवक्ता पदोन्नत हो जाता था, परन्तु नए नियम के तहत जिस विषय को अध्यापक दो वर्ष से पढ़ा रहा है, उसी विषय में पदोन्नति दी जाएगी। यह वरिष्ठ शिक्षकों के साथ अन्याय है। सबसे ज्यादा असर विज्ञान व गणित अध्यापकों की पदेान्नति पर पड़ेगा। जिन्होंने अन्य विषयों में एमए की हुई है। जिला वरिष्ठ उप प्रधान हरपाल बैंस व चंद्रमोहन ने कहा कि इन नियमों को जल्दी नहीं बदला गया तो संघ आंदोलन करने को तैयार है।                                dtymnr

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.