जींद : नेहरू पार्क में शॉर्ट लिस्टिंग में प्रभावित पात्र अध्यापकों की बैठक संपन्न हुई। इसमें पात्र अध्यापकों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया। सभी पात्र अध्यापकों ने कहा कि यदि सरकार ने समय रहते हुए शॉर्ट लिस्ट से प्रभावित पात्र अध्यापकों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी पात्र अध्यापक लोकसभा चुनाव में अपनी ताकत का अहसास कराएंगे।
संघ के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार को चाहिए कि 10 मार्च को माननीय उच्चतम न्यायालय में शॉर्ट लिस्टिंग से संबंधित जो सुनवाई है, उसमें पात्र अध्यापकों के पक्ष में जवाब देकर इन सब पात्र अध्यापकों की समस्या का समाधान करें।
संघ की जिला महिला विंग की प्रधान सुनीता शर्मा ने कहा कि यदि सरकार ने इन पात्र अध्यापकों की समस्या का समाधान नहीं किया तो शार्ट लिस्टिंग से प्रभावित 11 हजार परिवार कांगे्रस पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव में लोहे की कील बनकर अपनी ताकत का अहसास कराएंगे। इस अवसर पर जयवीर, विनोद, अमित, सुमित, हरपाल, रोहताश, सत्यवान, धर्मवीर, राजेंद्र, मुकेश रानी, सुमन, पूनम आदि मौजूद थे db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.