शाहाबाद मारकंडा : प्रदेश के कंप्यूटर टीचर्स ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार व कंपनी मिलीभगत करके कंप्यूटर शिक्षकों का शोषण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बार-बार मांग करने पर भी कंप्यूटर टीचर्स की मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
कंप्यूटर टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान बलराम धीमान ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल 3 जून को सीएम से मिला था लेकिन उन्हें वहां कोई आश्वासन नहीं मिला, जिस कारण कंप्यूटर शिक्षकों में रोष बढ़ गया और उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सीएम हाउस चंडीगढ़ से पीएमओ हाऊस दिल्ली तक की पैदल यात्रा शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के पश्चात पैदल सफर कर रहे हैं। दिल्ली में वे प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कंप्यूटर टीचर्स के भविष्य के बारे में जरूर सोचेंगे। इस अवसर पर बढ़ी संख्या में कंप्यूटर टीचर्स यात्रा में मौजूद रहे dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.