गुड़गांव : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित चार मार्च को जिला मेवात के दसवीं प्रथम सेमेस्टर (रि-अपीयर) अंग्रेजी विषय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना-5, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना-3 एवं जिला पलवल के यादव एकेडमी पब्लिकेशन स्कूल, हथीन-8 परीक्षा केंद्र पर नकल की लगातार शिकायत मिलने के बाद रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा जिला मेवात के 12वीं के प्रथम सेमेस्टर (रि-अपीयर) अंग्रेजी विषय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना-3 एवं जिला पलवल के यादव एकेडमी पब्लिकेशन स्कूल, हथीन-8 परीक्षा केंद्र पर संचालित पेपर परीक्षा भी रद्द कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि 5 मार्च को 10वीं के द्वितीय सेमेस्टर अंग्रेजी विषय की परीक्षा जिला मेवात के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नगीना-2 (बी-1), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नगीना-3 (बी-2), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नगीना-4 (बी-3), राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फिरोजपुर झिरका-08, जिला पलवल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मंदौकला-1 (बी-1), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मंदौकला-2 (बी-2) 10 मार्च को सेकेंडरी द्वितीय सेमेस्टर हिन्दी विषय की परीक्षा जिला पलवल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मंदौकला-1 (बी-1), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मंदौकला-2 (बी-2) परीक्षा केंद्र पर संचालित पेपर परीक्षा रद्द कर दिया गया है। बोर्ड प्रवक्ता ने आगे बताया कि इन परीक्षा केन्द्रों की पुन: परीक्षा के बारे में स्थान, तिथि समय जल्द ही घोषित किया जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.