.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

*** Supreme Court Dismissed SLP of 719 Guest Teachers of Haryana *** यूजीसी नहीं सीबीएसई आयोजित कराएगी नेट *** नौकरी या दाखिला, सत्यापित प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं *** डीडी पावर के लिए हाईकोर्ट पहुंचे मिडिल हेडमास्टर *** बच्चों को फेल न करने की पॉलिसी सही नहीं : शिक्षा मंत्री ***

Monday, 2 March 2015

नकल हुई तो प्रति बच्चा देना होगा 100 रुपए जुर्माना

बहादुरगढ़ : नकल रोकने के लिए हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा नए-नए तरीके बनाए जा रहे हैं। शिक्षा बोर्ड ने अब उन स्कूलों के खिलाफ जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया है, जिनके सेंटर में पेपर नकल की वजह से रद्द होगा। ऐसे सेंटरों पर प्रति बच्चा 100 रुपए का जुर्माना किया जाएगा। इतना ही नहीं दोबारा परीक्षा करवाने का खर्च भी संबंधित सेंटर को ही उठाना होगा। इस संबंध में सभी डीईओ और बीईओ के साथ-साथ सेंटर संचालिक करने वाले स्कूलों को लेटर भेजा गया है। बोर्ड की परीक्षा चार मार्च से होनी है। शिक्षा बोर्ड की तरफ से इस बार अधीक्षक के लिए निजी शिक्षकों को नियुक्त नहीं करने का फैसला भी लिया गया है। 
अधीक्षक पर भी कार्रवाई 
कई बार सेंटर के शिक्षकों की लापरवाही के कारण परीक्षा रद्द करनी पड़ती है। ऐसे में अव्यवस्था फैलने के कारण शिक्षा बोर्ड पर खर्च का भार भी पड़ता है। अगर किसी सेंटर से कोई नकलची पकड़ा जाता है तो उसके अधीक्षक पर भी गाज गिरेगी। अधीक्षक पर बोर्ड की तरफ से जुर्माना लगाया जाएगा। वही उसे यह भी स्पष्टीकरण देना होगा कि सेंटर में नकलची कैसे दाखिल हुआ।
"बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर होने वाली मीटिंग में शिक्षकों को उनकी जिम्मेदारी का भी अहसास कराया जाएगा। उन्हें बताया जाएगा कि कैसे नकल को रोककर वह विद्यार्थियों के विकास में सहयोग दे सकते है"-- मदनचोपड़ा, बीईओ                                                    db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.