चंडीगढ़ : बीते 52 दिन से धरने पर बैठे हरियाणा के सरकारी स्कूलों के कंप्यूटर शिक्षकों ने अब 12 मार्च से विधानसभा के घेराव का ऐलान किया है। शिक्षकों का कहना है कि या तो सरकार उनके पक्ष में जल्द कोई फैसला ले, अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा। शिक्षकों का आरोप है कि सरकार उन्हें झूठे आश्वासन दे रही है।
शिक्षक संघ के प्रवक्ता सुरेश नैन ने कहा कि एक तरफ प्रदेश में बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं, दूसरी ओर शिक्षक हड़ताल पर हैं। सरकार जनहित के सिर्फ दावे करती है। अगर सरकार चाहती तो जल्द ही शिक्षकों के पक्ष में फैसला ले सकती थी और शिक्षकों को फिर से स्कूलों में भेजा जा सकता था। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा जनहित नहीं बल्कि जनविरोधी है। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.