** एमडीयू में आज से दो दिन हड़ताल पर रहेंगे कर्मचारी
** 16 मार्च को होगा फेडरेशन की दोबारा बैठक
रोहतक : प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी में गैर शिक्षक कर्मचारी संघ की हड़ताल के आसार दिखाई देने लगे हैं। एमडीयू में बुधवार को हुई ऑल हरियाणा यूनिवर्सिटीज एम्प्लॉइज फेडरेशन की बैठक में इस बारे में चर्चा की गई है। इस दौरान एमडीयू कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को हड़ताल पर जाने का निर्णय किया। यानी अब एमडीयू में सोमवार को ही कोई काम हो सकेगा। सोमवार को फेडरेशन की फिर बैठक होगी, जिसके सिरसा में होने की उम्मीद है। इस बैठक में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। इसके साथ ही सभी यूनिवर्सिटी में 18 मार्च को कर्मचारी दो घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे। इधर बुधवार को एमडीयू के कर्मचारियों ने फिर दो घंटे का धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।
एमडीयू गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान कुलवंत मलिक के मुताबिक बुधवार को हुई फेडरेशन की बैठक निर्णय लिया गया है कि प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों से संबंधित मांगों को लेकर फेडरेशन अब कोरे आश्वासनों पर विश्वास नहीं करेगा। साथ ही एमडीयू गैर शिक्षक कर्मचारी संघ की हड़ताल केसमर्थन में प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी के कर्मचारी संघ भी समर्थन करेंगे। इसी के तहत 18 मार्च को सभी यूनिवर्सिटी में दो घंटे सुबह दस से 12 बजे तक गेट मीटिंग जरिए और जुलूस निकाल कर विरोध करेंगे। इन दो घंटे में कोई भी कर्मचारी यूनिवर्सिटी में काम नहीं करेंगे। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.