कैथल : उच्चत्तर शिक्षा विभाग ने सरकारी कॉलेजों में अनुबंध आधार पर लगे 132 प्राध्यापकों को नियमित कर असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किया। गुरुवार को इनकी सूची जारी कर दी है। प्रदेश सरकार की वर्ष 2014 की पॉलिसी के अनुसार लगातार 3 वर्ष का कार्यकाल पूरे करने वाले प्राध्यापकों को यह फायदा मिला है। वर्ष 2007-8 में प्रदेश के कॉलेजों मेें एमए. एमफिल को अनुबंध आधार पर प्राध्यापक के पद पर लगाया था। एमफिल डिग्री धारकों को कॉलेजों में नियुक्ति के लिए यूजीसी ने उस समय नेट पास करने से छूट दे रखी थी। विश्वविद्यालय में पीएचडी डिग्री धारक को ऐसी छूट मिली थी। यह छूट कुछ समय के लिए मिली थी।
इसी दौरान यह प्राध्यापक कॉलेजों में लगे थे। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2014 में जो पॉलिसी बनाई थी। उसके तहत सभी योग्यता पूरी करते थे। इसी पॉलिसी के आधार पर प्रदेश के कॉलेजों में लगे सभी विषयों के 132 प्राध्यापकों को नियमित किया गया है। इन्हें नियमित कर एचईएस-2 असिस्टेंट प्रोफेसर प्रमोट किया गया है। उच्चत्तर शिक्षा विभाग अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन ने यह आदेश जारी किए हैं। इनमें बॉटनी के तीन, टूरिज्म तीन, कामर्स 32, कंप्यूटर साइंस 12, इक्नोमिक्स 7, अंग्रेजी 18, भूगौल 8, हिंदी 9, इतिहास के सात, जनसंचार 4, मैथ 7 सहित अन्य विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.