फतेहाबाद : नवचयनित जेबीटी अध्यापकों की बैठक आज भूना के भगत सिंह पार्क में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रभारी अजयपाल भोड़िया ने बताया कि 9870 जेबीटी अध्यापकों की चयन सूची 14 अगस्त, 2014 को जारी हुई थी, लेकिन सरकार ने उनकी ज्वाइनिंग की तरफ कोई कदम नहीं उठाया, जिससे नवचयनित जेबीटी अध्यापकों में भारी रोष है। जेबीटी अध्यापक अपनी नियुक्ति पाने के लिये 11 मार्च को फतेहाबाद के पपीहा पार्क में जिला स्तरीय बैठक करके आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा बनायेंगे। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चों की प्रतिभा दम तोड़ रही है जबकि देश में शिक्षा का अधिकार विधेयक लागू है, परंतु सरकार इसके प्रति गंभीर नहीं है। नवचयनित जेबीटी अध्यापकों ने नये शिक्षा सत्र में नियुक्ति की मांग उठाई है। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.