चंडीगढ़ : शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि प्रदेश में गेस्ट टीचरों की नियुक्ति की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जिन अफसरों की वजह से गड़बड़ी हुई, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। शिक्षा मंत्री प्रश्नकाल के दौरान गेस्ट टीचरों की नियुक्ति के संबंध में प्राप्त शिकायतों और उन पर की जा रही कार्रवाई के बारे पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि नियुक्तियों के बारे कोई तो विज्ञापन दिया गया और ही मैरिट मानदंडों का पालन हुआ। नियुक्ति का रिकॉर्ड तक नहीं रखा गया। जिला शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 719 गेस्ट टीचरों की नियुक्तियों में अनियमितता हुई। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.