हिसार : हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के राज्य प्रधान राजेंद्र शास्त्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव से पूर्व गेस्ट टीचरों को नियमित करने का वायदा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया। सरकार के विरोध में रविवार से प्रदेश के गेस्ट टीचर आंदोलन शुरू करेंगे। शनिवार को प्रेस नोट जारी कर बताया कि भाजपा ने सत्ता में आते ही वर्कलोड का बहाना बनाकर गेस्ट टीचरों को हटा दिया था।
सरकार मई माह में 15 हजार गेस्ट टीचरों को हटाने की तैयारी में है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी अजय लोहान ने कहा कि गेस्ट टीचरों को नियमित घोषणा पत्र के वायदे पूरा करने की मांग को लेकर 1 मार्च को प्रदेश के सभी 90 विधायकों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 8 मार्च को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन देंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.