** पहले सेमेस्टर सिस्टम और अब पूरे सिलेबस के पेपर के आदेश पर मास्टर वर्ग एसोसिएशन में रोष
जींद : हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन शिक्षा विभाग बेतुके आदेशों का विरोध करेगी। यह बात एसोसिएशन के जिला महासचिव नरेंद्र शर्मा ने विभाग द्वारा मार्च माह के अंत में 1 से 8 कक्षाओं का पूरे सिलेबस से पेपर लेने बाहर से परीक्षक भेजने संबंधी आदेशों पर प्रतिक्रिया स्वरूप दी।
उन्होंने कहा कि सत्र 2014-15 में पहले सेमेस्टर प्रणाली के हिसाब से तैयारी कराई गई, लेकिन सत्र के अंत में अचानक पूरे सिलेबस से पेपर लेने का आदेश जारी कर दिया। महासचिव ने कहा कि बाहर से परीक्षक भेजकर विभाग शायद यह साबित करना चाहता है कि उसे अपने कर्मचारियों पर विश्वास नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि एसीपी केस निपटाने में देरी के अलावा अनेक खामियां पाई गई हैं। 4 मार्च 2014 की जगह 1 अप्रैल 2014 से एसीपी दिया है। द्वितीय एसीपी की जगह प्रथम एसीपी दे दिया है तो कहीं ग्रेड पे कम या ज्यादा दिखा दी है। छह से आठ के वेतन का बजट एलटीसी का बजट नहीं है। इन मुद्दों पर चर्चा के लिए शीघ्र जिला कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाएगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.