सांपला : शिक्षा बोर्ड ने पेपर लीक रोकने के लिए नई योजना बनाई है। अब सेंटर इंचार्ज को प्रश्नपत्र का लिफाफा खोलते वक्त उसको अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर बोर्ड में भेजना होगा। सोमवार से यह नियम लागू हो रहा है ताकि परीक्षाओं में पारदर्शिता बनी रहे। बोर्ड सोमवार से एक और नया नियम लागू कर रहा है। सोमवार से सील किए पेपर के बंडल खोलते वक्त फोटा लिया जाएगा। फोटो तुरंत बोर्ड के पास भेजना होगा ताकि पेपर के बंडलों के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ की जानकारी तुरंत बोर्ड को पता चल सके। अगर इसके सेंटर संचालक ने लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
सेंटर संचालकों को अाज दी जाएगी एक दिन की ट्रेनिंग
सांपला परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने आए बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर अनिल गौड़ ने बताया कि बोर्ड ने अपने मोबाइल में एक साफ्टवेयर लोड किया है। जैसे ही बंडल का फोटो उतारा जाएगा वह ऑटोमैटिक तरीके से अपने आप ही बोर्ड में पहुंच जाएगा। इसके लिए रविवार को सभी सेंटर संचालकों को इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। फोटो नहीं भेजे जाने पर सेंटर संचालक को स्पष्टीकरण देना होगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.