.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Sunday, 15 March 2015

12वीं का भूगोल का पेपर लीक

** बहादुरगढ़ केयुवक ने भिवानी बोर्ड के वाट्सअप नंबर पर भेजी मोबाइल पर आए पेपर की फोटो
** खरखौदा के परीक्षा सेंटर पर लीक हुआ पेपर, जमकर हुई नकल 
रोहतक : तमाम दावों के बावजूद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का शनिवार को एक और पेपर आउट हो गया। दूसरी पाली में आयोजित भूगोल विषय का पेपर शुरू होने के एक घंटे बाद ही सोनीपत के खरखौदा के एक सेंटर पर मोबाइल के जरिये पहुंच गया। 
पेपर देखकर जमकर पर्चियां बनीं और नकल अंदर फेंकी गई। एक युवक ने मोबाइल पर लीक हुए पेपर की फोटो भिवानी बोर्ड द्वारा जारी वाट्सअप नंबर पर भी भेजी, जिसके बाद बोर्ड अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मामले की जांच के लिए सचिव ने टीम गठित कर दी है। जांच रिपोर्ट में पेपर असली मिलने के बाद उसे रद्द करने पर फैसला लिया जाएगा। शनिवार को दूसरी पाली में बारहवीं के भूगोल विषय का पेपर था। ढाई बजे परीक्षा शुरू हुई तो करीब साढ़े 3 बजे पेपर मोबाइल पर गया। परीक्षा केंद्र के बाहर इकट्ठा युवक मोबाइल में देखकर प्रश्नों के सवाल इकट्ठा करने में जुट गए और पर्चियां अंदर जाने लगीं। इसी दौरान भालौठ में दंगल देखकर लौट रहे बहादुरगढ़ निवासी एक युवक ने मोबाइल पर आए पेपर की तस्वीर अपने मोबाइल से ही खींची और भिवानी बोर्ड द्वारा जारी वाट्सअप नंबर पर भेज दी। 
"वाट्सअप पर पेपर आउट होने की सूचना फोटो मिली है। फ्लाइंग स्क्वायड तत्काल भेज दी गई थी। जांच के लिए टीम भी गठित कर दी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद फैसला लिया जाएगा। फ्लाइंग स्क्वायड अपनी रिपोर्ट में जिस सेंटर से पेपर आउट होने की पुष्टि करेगा, उस सेंटर की परीक्षा रद्द करते हुए अन्य कार्रवाई की जाएगी"-- पंकज, सचिव, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 
करीब 15 मिनट चली बातचीत 
पेपर आउट होने की फोटो भेजने वाले युवक ने करीब 15 मिनट तक बोर्ड के वाट्सअप नंबर पर चैटिंग की। इस दौरान बोर्ड के कर्मचारी ने मोबाइल में पेपर की तस्वीर दो-दो बार मंगवाई। युवक ने पर्ची फेंकते हुए, नकल करते हुए तथा पुलिस के सामने खिड़की पर खड़े युवक की तस्वीर भी बोर्ड के नंबर पर भेजकर कार्रवाई की मांग की।                                                    db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.