अंबाला : भिवानी शिक्षा बोर्ड की ओर से 4 मार्च से शुरू की जा रही परीक्षाओं के लिए आबंटित सामग्री में कई प्रकार की खामियां सामने आई हैं। स्कूलों की देखरेख का जिम्मा दिए जाने वाले सुपरिटेंडेंटों के नियुक्ति पत्रों पर तिथि तक गलत अंकित की गई है। साथ ही गेस्ट टीचरों को अधीक्षक बना दिया गया है।
4 मार्च से 27 मार्च तक चलने वाली दसवीं की परीक्षाओं में पहले दिन केवल कम्पार्टमेंट विद्यार्थियों की परीक्षा होगी। सेंटरों के लिए निरीक्षकों की सूची पहले ही जारी कर दी गई थी लेकिन यह नहीं बताया गया था कि किसकी ड्यूटी कहां होगी? निरीक्षकों को परीक्षा से संबंधित सामग्री देने के लिए सोमवार को अंबाला शहर स्थित पीकेआर जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में बुलाया गया था। बोर्ड की ओर से सामान की गाड़ी दो दिन पहले ही अंबाला पहुंच गई थी और सारा सामान जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भेज दिया गया था। सिटी मजिस्ट्रेट अमित पांचाल की देखरेख में सोमवार को सामग्री लेने स्कूल पहुंचे निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए तो वे पुराने निकले। उन पर अंकित तिथि 2 मार्च, 2014 है। स्कूलों में इस बार ड्यूटी के लिए भी गेस्ट टीचरों को नियुक्त किया गया है। जबकि ऐसा पहली बार हुआ जब फाइनल परीक्षाओं में गेस्ट टीचरों को नियुक्त किया गया है। बोर्ड की ओर से दी गई सामग्री में एक नियुक्ति पत्र गेस्ट टीचर के भी नाम निकला। पता चलने पर अन्य निरीक्षकों ने विरोध किया जिसके बाद गेस्ट टीचर को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया गया। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.