भिवानी : चार मार्च से आरंभ हो रही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के लिए बोर्ड पूरी तैयारी कर ली है। बोर्ड की पैनी नजर इस बार वैसे तो सूबे सभी 1566 परीक्षा केंद्रों पर है, लेकिन फोकस अति संवेदनशील व संवेदनशील केंद्रों पर ही रहेगा। बोर्ड ने 20 अति संवेदनशील और 214 संवेदनशील के चिन्हित किए हैं। इस बीच, सोमवार को स्टेशनरी बैग वितरित की गई। करीब 6.77 लाख बच्चों की परीक्षा लेने के लिए शिक्षा बोर्ड ने इस बार व्यापक इंतजाम किए हैं। 1566 परीक्षा केंद्रों की निगहबानी के लिए अधीक्षक व पर्यवेक्षकों के अलावा उड़नदस्तों की पूरी फौज लगाई है।
परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए बोर्ड ने उन केंद्रों की अलग से लिस्ट तैयार की है, जिनका पूर्व में रिकॉर्ड ठीक नहीं है। प्रदेशभर के 20 परीक्षा केंद्रों को बोर्ड ने अति संवेदनशील केंद्रों की कैटेगरी में डाला है। 20 परीक्षा केंद्रों की इस लिस्ट में सर्वाधिक 11 परीक्षा केंद्र भिवानी जिले से हैं। झज्जर जिले पांच, महेंद्रगढ़ के दो और हिसार व होडल में एक-एक परीक्षा केंद्र हैं। संवेदनशील केंद्राें की 214 की लिस्ट में भी भिवानी जिले के परीक्षा केंद्रों की तादाद सबसे ज्यादा 80 है। इसके बाद 21 नूंह और मेवात में हैं। पलवल में 18, रोहतक में 16, हिसार में 13, महेंद्रगढ़ में 12, फरीदाबाद में आठ, गुड़गांव में छह परीक्षा केंद्र बाहरी हस्तक्षेप के लिहाज से संवेदनशील माने हैं। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.