नई दिल्ली : वर्ष 1999-2000 में हरियाणा में हुए जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में सीबीआइ अदालत द्वारा सुनाई गई सजा पर दिल्ली हाई कोर्ट बृहस्पतिवार को अपना फैसला सुनाएगा।
इस मामले में 22 जनवरी, 2013 को रोहिणी कोर्ट स्थित सीबीआइ की विशेष अदालत ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला व उनके पुत्र अजय सिंह चौटाला और पूर्व आइएएस अधिकारी संजीव कुमार सहित दस लोगों को दस-दस साल कैद की सजा सुनाई थी। साथ ही अन्य अभियुक्त पुष्करमल वर्मा को पांच साल कैद व 44 अन्य को चार-चार साल कैद की सजा सुनाई गई थी। सभी ने सजा को हाई कोर्ट के समक्ष चुनौती दी हुई है। मामले में सभी पर चयनित उम्मीदवारों की सूची में हेरफेर करने का आरोप है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.