पंचकूला : कंप्यूटर टीचरों पर मंगलवार को हुए लाठीचार्ज के विरोध में हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच, जेपीए और हुडा कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने टीचरों को समर्थन की घोषणा की। बुधवार को सभी कर्मचारी टीचरों के साथ सीएम हाउस का घेराव करने निकले। लेकिन सेक्टर-5 धरना स्थल से मनसा देवी कॉम्प्लेक्स होते हुए आईटी पार्क तक पहुंचे रोष मार्च को पुलिस ने चंडीगढ़-पंचकूला की हद पर ही रोक लिया। इसके बाद घंटों तक सड़क पर धरना जारी रहा। ऐसे में ट्रैफिक को भी डायवर्ट करना पड़ा।
दोपहर डेढ़ बजे से सेक्टर 5 हैफेड ग्राउंड से कंप्यूटर टीचरों द्वारा रोष मार्च निकाला गया, जो शालीमार चौक, सिंहद्वार, एमडीसी से होते हुए आईटी पार्क चंडीगढ़ तक पहुंचा। मार्च के दौरान पंचकूला पुलिस प्रदर्शनकारियों के साथ रही, मगर चंडीगढ़ की हद पर आते ही प्रदर्शनकारियों को चंडीगढ़ पुलिस द्वारा रोक लिया गया। इसके बाद घंटों तक टीचर यहीं धरने पर बैठे रहे।
टीचरों की मांगें जायज : नागर
हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच के अध्यक्ष रामकिशन नागर और हुडा कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति हरियाणा के अध्यक्ष जयमल सिंह ने टीचर्स की मांगों को जायज बताते हुए खुलकर उनका समर्थन करने की बात कही। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.