** शुक्रवार को फिर होगी मुलाकात
पंचकूला : नौकरी बहाली की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हरियाणा के कंप्यूटर शिक्षक वीरवार को पैदल मार्च करते हुए उपायुक्त कार्यालय सेक्टर 1 पहुंचे। कंप्यूटर शिक्षक लगातार तीसरे दिन सड़क पर उतरे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सैंकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने धरना स्थल से पंचकुला के उपायुक्त का घेराव किया। गौरतलब है प्रदेश भर के कंप्यूटर शिक्षक पिछले 145 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं।
धरनास्थल से उपायुक्त कार्यालय के घेराव के बाद जब शिक्षकों ने डीसी कार्यालय के बाहर नारेबाजी शुरू की, तो आखिरकार शिक्षकों को उपायुक्त से मिलवाया गया। उपायुक्त विवेक आत्रेय इससे पहले शिक्षा विभाग के निदेशक रह चुके हैं। शिक्षक संघ के प्रवक्ता सुरेश नैन ने बताया पूर्व सरकार में विवेक आत्रेय द्वारा ही कंप्यूटर शिक्षकों की सेवा का विस्तार किया गया था, इसलिए उन्हें पूरे मामले की जानकारी है और उनको चाहिए कि वे मुख्यमंत्री से संबंधित मामले में बातचीत कर उचित समस्या का समाधान करवाना चाहिए। नैन ने कहा कि विवेक आत्रेय ने शुक्रवार को 11 बजे शिक्षकों को बुलाया है और जल्द से जल्द मुख्यमंत्री से आधिकारिक बैठक कर समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। शिक्षक संघ के प्रदेश प्रधान बलराम धीमान ने कहा जब तक उनकी नौकरी बहाल नहीं की जाती लगातार सड़क पर उतरते रहेंगे। अगर जल्द ही सरकार ने समस्या का समाधान नहीं किया तो आन्दोलन उग्र हो सकता है। इस दौरान डीसी कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा। dj6:49
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.