चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए शिक्षकों की तर्कसंगत तबादला नीति तैयार कर ली है। शिक्षकों की ट्रांसफर प्रदेश में सात स्लैब में होगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल को शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने पालिसी का प्रारूप सौंप दिया है। शनिवार को यहां शिक्षा मंत्री की मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात हुई। उन्होंने पालिसी को लेकर विस्तार चर्चा की और स्कूलों में खाली पड़े पदों को लेकर इसे जरूरी बताया। शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को ही यहां शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों की तबादला नीति को लेकर बैठक ली थी। इसमें नीति को तर्कसंगत बनाने के निर्देश दिए गए थे। विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता ने शिक्षा मंत्री को प्रस्तावित नीति का प्रारूप सौंपा था। इसमें उन्होंने बदलाव के निर्देश दिए थे। विभाग के अधिकारियों में इसमें बदलाव कर शनिवार को अंतिम मसौदा शिक्षा मंत्री को सौंप दिया। मुख्यमंत्री से शिक्षा मंत्री की बैठक होने के बाद जल्द ही नीति को अमल में लाने की उम्मीद है। शिक्षक भी व्यवहारिक नीति का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। चूंकि स्कूलों में शिक्षक-छात्र अनुपात सही नीति न होने से गड़बड़ा चुका है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.