** बीएड कोर्स को भी करना होगा री स्ट्रक्चर
मेरठ : इग्नू (इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) के डिस्टेंस मोड से चलने वाला एमएड कोर्स बंद हो गया है। हालांकि अधिकारिक रूप से इसकी अभी घोषणा नहीं की गई है, लेकिन एडमिशन प्रक्रिया से इस बार एमएड को बाहर रखा गया है। इग्नू के बीएड कोर्स पर भी तलवार लटकी है। इग्नू की वेबसाइट पर बीएड कोर्स की पात्रता की स्थिति स्पष्ट नहीं है।
इग्नू हर साल अगस्त-सितंबर में बीएड, एमएड, एमबीए और बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए एंट्रेंस कराती है। इस बार एमएड को एंट्रेंस में शामिल नहीं किया गया है। सूत्रों के मुताबिक कोर्स बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने मौखिक रूप से इसकी जानकारी दे दी है। एमएड के अलावा बाकी तीनों कोर्स के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। 20 सितंबर को एंट्रेंस है। बीएड एंट्रेंस के फार्म इस बार स्टडी सेंटर को नहीं भेजे गए। वेबसाइट पर फार्म अपलोड किए गए हैं। बीएड की पात्रता को लेकर भी उलझन है। अहम यह है कि एनसीटीई के निर्देश अनुसार सत्र 2015-16 से रेग्युलर बीएड कोर्स की अवधि एक साल से बढ़ाकर दो साल कर दी गई है। सेलेबस में तब्दीली आई है। इग्नू के बीएड और एमएड पहले से दो-दो साल के कोर्स हैं। सूत्रों के मुताबिक एनसीटीई अब डिस्टेंस मोड में बीएड और एमएड को नहीं चलाना चाहती। इस वजह से एमएड बंद कर दिया गया है। बीएड भी बंद हो सकता है या कोर्स में बदलाव होगा। पात्रता को लेकर इग्नू ने स्पष्ट नहीं किया है। अभी तक बीएड के लिए बीटीसी के बाद दो साल का टीचिंग एक्सपीरियंस और वर्तमान में शिक्षक होना आवश्यक है। इसके अलावा बेसिक एलीमेंट्री कोर्स करने वाले पात्र हैं। लेकिन 2016 सत्र के प्रॉस्पेक्ट्स में स्थिति स्पष्ट नहीं की है। मेरठ कॉलेज के इग्नू सेंटर के सहायक समन्वयक डॉ. दुर्गा प्रसाद मिश्रा का कहना है एमएड में एडमिशन के लिए इस बार निर्देश नहीं आए हैं। एंट्रेंस नहीं हो रहा। बीएड की पात्रता संबंधी निर्देश जल्द मिल जाएंगे। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.