** सरकारी स्कूलों को अपने स्तर पर 8वीं 10वीं के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन करना जरूरी
डबवाली : आरोही मॉडल स्कूलों में शिक्षण सत्र 2016-17 के लिए प्रवेश परीक्षा फरवरी माह में होगी। इसके लिए 8वीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थी 10 जनवरी तक अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करा सकते हैं। सरकारी स्कूलों में यह बोर्ड की ओर से अवश्यक किया गया है। कालूआना के आरोही मॉडल स्कूल प्रिंसिपल नीता नागपाल ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक में बने आरोही स्कूलों में प्रवेश के लिए परीक्षा फरवरी माह में होगी। जिसकी तारीख अभी तय नहीं की गई है। जिसमें 9वीं के लिए 120 11वीं के लिए तीनों संकाय की कुल 120 सीटों पर एडमिशन होंगे। जिसमें प्रवेश परीक्षा उपरांत ही विद्यार्थी को एडमिशन मिलेगा। इसके लिए सभी राजकीय स्कूलों के 8वीं 10वीं के विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन स्कूल स्तर पर किया जाएगा।
जबकि प्राइवेट स्कूलों में 8वीं और 10वीं में पढ़ रहे बच्चे प्रवेश परीक्षा के लिए बोर्ड की साइड पर ऑनलाइन बोर्ड की साइड बीएसईएच डाट ओआरजी डाट इन पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रिंसिपल नीता नागपाल ने बताया कि बोर्ड साइट पर रजिस्ट्रेशन 10 जनवरी को शाम 6 बजे तक ही कराए जा सकते हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.