.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday, 4 January 2016

100 स्टूडेंट्स पर 1 टीचर की ड्यूटी

** एक क्लास रूम में 80 से 100 स्टूडेंट्स को बैठाया जा रहा है
** यूनिवर्सिटी के नियम अनुसार 30 स्टूडेंट पर 1 टीचर की लगती है ड्यूटी
** कॉलेजों में टीचर्स की कमी, 
** 14 जनवरी तक कॉलेजों की छुट्टी के चलते नहीं आ रहे टीचर्स
गुड़गांव : कॉलेज सेमेस्टर एग्जाम में 100 स्टूडेंट्स पर 1 टीचर की ड्यूटी लगी हुई है, जबकि यूनिवर्सिटी के नियमानुसार 30 स्टूडेंट्स पर 1 टीचर की ड्यूटी लगाई जाती है। कॉलेजों में सेमेस्टर एग्जाम के इस दौर में क्लास रूम की कमी तो पहले से ही थी और अब एग्जाम ड्यूटी देने वाले टीचर्स में भी कमी आने लगी है। दरअसल, 1 जनवरी से 14 जनवरी तक यूनिवर्सिटी विंटर की छुट्टियां हैं, ऐसे में कॉलेज का रेगुलर स्टाफ छुट्टियों के मूड में है। वहीं कॉलेजों में अभी एग्जाम खत्म नहीं हुए हैं इसलिए गेस्ट टीचर्स से एग्जाम ड्यूटी करवाई जा रही है। इस कारण एक क्लास रूम में 80 से 100 स्टूडेंट्स को बैठाया जा रहा है और 1 टीचर पर इतने सारे स्टूडेंट्स की जिम्मेदारी डाली गई है।
द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज के प्रिंसिपल रामकिशन ने बताया कि टीचर्स की काफी कमी है, इसके बारे में कई बार यूनिवर्सिटी से कहा भी गया है। इसका खामियाजा क्लास स्टडी के टाइम पर स्टूडेंट्स को तो उठाना ही पड़ता है, वहीं एग्जाम टाइम में टीचर्स की कमी के कारण कॉलेज प्रशासन को एग्जाम करवाने में दिक्कतें आ रही हैं। कॉलेज प्रशासन की मजबूरी है कि उन्हें नियमों को न देखते हुए एग्जाम पर ध्यान देना पड़ रहा है और कम टीचर्स से ही काम चलाना पड़ रहा है।                                                                            nbt




No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.