11 मई 2016 को हाईकोर्ट की डबल बेंच में फिर से रोक
लगने से नियुक्तियां लटक गई। 20 अप्रैल को फैसले में बेंच ने साफ किया कि
अभी सरकार सिर्फ 9455 की पहली चयनसूची में चयनित जेबीटी को हो नियुक्ति दे
सकती है और 2013 में एचटेट पास करके चयनित हुए दूसरी सूची के चयनित जेबीटी
को नियुक्ति दे। इस मामले पर बेंच आगामी 24 मई को सुनवाई करेगी। गेस्ट
टीचरों का भविष्य अब दूसरी लिस्ट के फैसले पर टिका है।
32 माह बाद ज्वाइनिंग का रास्ता साफ
हुड्डा सरकार के समय 2014 में जेबीटी
का चयन किया गया था। लेकिन चयन प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोपों के बाद
चयन किए गए टीचर्स की ज्वाइनिंग पर स्टे लग गया था। इसके बाद यह मामला
कोर्ट में चल रहा था। दूसरी तरफ नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर चयनित
जेबीटी आंदोलनरत रहे।
ऑर्डर मिलते ही शुरू होगी ज्वाइनिंग : दास
शिक्षा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पीके दास
ने बताया कि कोर्ट का आर्डर मिल जाए, इसके तुरंत बाद ही हम ज्वाइनिंग शुरू
करा देंगे। आयोग की अोर से जिला आवंटन की प्रक्रिया तैयार है। जैसे ही जिला
अलॉट हो जाते हैं, शिक्षा विभाग तुरंत स्कूल अलॉट कर देगा। इस भर्ती से
फिलहाल गेस्ट टीचर पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.