भिवानी : शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह व सचिव अनिल नागर ने
बृहस्पतिवार को शहर के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल और राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे उत्तरपुस्तिका जांच केंद्र पर छापेमारी
की। इस दौरान केंद्र पर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करने वाले 50 फीसद शिक्षक
नदारद मिले। शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने नदारद मिले शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा
विभाग को नियम-8 के तहत कार्रवाई के लिए लिखा है। इसके अलावा पेपरों में
दिए गए नंबर का सही तरीके से न जोड़ने पर एक सीए को भी रिलीव किया गया है।
प्रदेश भर में 10वीं की परीक्षाओं की उतरपुस्तिकाओं की चेकिंग के लिए 62
और 12वीं के लिए 28 केंद्र बनाए गए हैं। यहां पर चेकिंग वाले अध्यापक को
सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक केवल 30 उतरपुस्तिकाएं जांच करने के लिए दी
जाती हैं, ताकि अध्यापक आराम से और सही तरीके से चेकिंग कर सके। बोर्ड
चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि तय समय से पहले अध्यापक द्वारा
जल्दबाजी में चेकिंग कर घर जाना गलत है। चेयरमैन ने बताया कि इस जल्दबाजी
में बच्चे के पेपर सही से चेक नहीं हो पाते और ऐसे में बच्चों के भविष्य के
साथ खिलवाड़ होता है।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार से प्रदेश भर के सभी जांच केंद्रों पर फ्लाइंग
द्वारा छापेमारी की जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.