रोहतक : कॉलेज कैडर के लिए सहायक प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा में हरियाणा
लोक सेवा आयोग की 4 अप्रैल को हुई समाज शास्त्र की परीक्षा के प्रश्नपत्र
में तमाम गलतियां थीं। 46 ऐसे प्रश्न पूछे गए, जिनको लेकर परीक्षार्थी भ्रम
में रहे। शाब्दिक गलतियां तो थी हीं, कई प्रश्न तो आउट आफ सिलेबस भी पूछे
गए हैं।
गलतियों के तीन उदाहरण
1. प्रश्न संख्या 18 में था कि द स्ट्रक्चर
एंड फंक्शन इन प्रिमिटिव सोसायटी किसकी पुस्तक है। इसके चार विकल्प दिए गए
हैं। लेवी स्ट्रास, नाडेल, ब्राउन और स्पेन्सर। नाडेल और ब्राउन का पूरा
नाम नहीं है।
2. प्रश्न संख्या 6 में पूछा गया है कि सोशल चेंज और कल्चरल
डायनेमिक्स के लेखक कौन हैं। जबकि इस किताब का नाम सोशल एंड कल्चरल
डायनेमिक्स है।
3. प्रश्न संख्या 19 में पूछा गया है कि होमलेस पुस्तक के
लेखक कौन है। इसमें पीटर बर्जर एंड लकमैन एक विकल्प दिया गया है। जबकि इस
पुस्तक के लेखक का नाम पीटर बर्जर है, लेकिन विकल्प में दो लेखकों का नाम
एक साथ दिया गया है।
प्रश्न-पत्र में काफी त्रुटियां है, जो नहीं होनी
चाहिए : प्रो. जितेंद्र
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में समाज शास्त्र
विभाग के प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र
प्रसाद का कहना है कि कई परीक्षार्थियों ने इस बारे में उनसे चर्चा की थी।
मैंने प्रश्न-पत्र में ढेर सारी गलतियां पाई हैं। कॉलेज कैडर की परीक्षा
में इस तरह की गलतियां होना ठीक नहीं है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.