नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर दिल्ली सरकार ने भी महापुरुषों
के जन्मदिन और पुण्यतिथि पर होने वाली छुट्टियों को खत्म करने का फैसला
लिया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मुख्य सचिव से कहा है
कि वे इस आदेश को शीघ्र लागू कराएं।
सिसोदिया ने उत्तर प्रदेश में
महापुरुषों की जयंती व पुण्यतिथि पर दिए जाने वाले 15 सार्वजनिक अवकाश खत्म
करने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने
कहा कि उप्र सरकार ने इस दिशा में अच्छा कदम उठाया है। हमें दूसरे राज्यों
से सीखने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के
मंत्रियों के वाहनों पर लालबत्ती नहीं लगाने के फैसले की आज देश भर में
तारीफ हो रही है और इसे अपनाया जा रहा है। दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिक
योजना को दूसरे राज्य अपना रहे हैं, ऐसे में हमें भी दूसरे राज्यों के
अच्छे कार्यो को अपनाने में कुछ गलत नहीं लगता। गत 14 अप्रैल को योगी
आदित्यनाथ ने कहा था कि स्कूलों में बच्चों को महापुरुषों के बारे में
बताना चाहिए, लेकिन इनके नाम पर छुट्टी बंद होनी चाहिए। दिल्ली में यह
अवकाश स्कूल स्तर पर खत्म होंगे या सरकारी स्तर पर, इस बारे में
उपमुख्यमंत्री ने मुख्यसचिव से कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अध्ययन
करने के लिए कहा है। दिल्ली में सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार, कुल
सार्वजनिक अवकाश 35 हैं। इसमें से छह जयंती या पुण्यतिथि से संबंधित हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.