** नई प्रक्रिया में 7 बिन्दुओं पर फोकस, सूक्ष्म बिन्दुओं की संख्या बढ़ाई
पानीपत : राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यापन
परिषद यानी नैक उच्चतर शिक्षा से संबंधित संस्थानों के एक्रीडेशन के नियमों
में बदलाव कर रहा है। नए क्वालिटी इंडिकेटर फ्रेमवर्क में सूक्ष्म
बिन्दुओं की संख्या बढ़ाई है। जिससे एक्रीडेशन की प्रक्रिया और सख्त हो गई
है।
हालांकि नैक ने 20 अप्रैल तक शिक्षण संस्थानों से सुझाव मांगे हैं।
नैक के निदेशक डीपी सिंह ने खुद पत्र जारी कर संस्थानों से अपील की है कि
नए बदलावों पर वो अपने सुझाव जरूर दें।
सूक्ष्म हुई जांच संस्थानों के बढ़ी परेशानी
शिक्षाविद
डॉ अनुपम अरोड़ा कहते हैं कि जिन बिन्दुओं पर जांच होगी, उनमें ज्यादा
बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन उनके नीचे बड़ी मात्रा सूक्ष्म बिंदू बना दिए
हैं। यह अच्छा निर्णय है। नए ड्राफ्ट में यह पहले से और ज्यादा गुणात्मक
और संख्यात्मक बन गया है। इससे संस्थाओं के सामने कठिनाई आएगी। पहले ही
संस्थान नैक से बचते रहते थे, अब और मेहनत करनी पड़ेगी।
इन 7 बिन्दुओं पर ध्यान
1. संस्थानोंके अंदर जो पाठ्यक्रम पढ़ाया जा रहा है कि वो बच्चों के लिए कितना फायदेमंद है।
2.संस्थानके अंदर पढ़ाई का तरीका क्या है और कितनी गहराई है। कॉलेज के शिक्षण स्टाफ पर फोकस रहेगा।
3.छात्रोंके लिए अनुसंधान, विस्तार और नए आइडिया के लिए क्या काम हो रहा है।
4.संस्थानके पास किस तरह का इंफ्रॉस्ट्रक्चर है और शिक्षा देने के लिए उसके पास किस तरह के संसाधन हैं।
5.शिक्षाके दौरान और उसके बाद संस्थान उनका किस तरह सहयोग कर रहा है। पुराने छात्र क्या भूमिका निभा रहे हैं।
6.प्रबंधनसमिति किस तरह काम करती है और उसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों की इसमें क्या भूमिका है।
7.संस्थाकिन मूल्यों को लेकर काम कर रहा है और किस तरह की उपयोगी योजनाएं लाई जा रही है।
पहले
संस्था करती है घोषित :
नैक का एक्रीडेशन के लिए जो भी ड्राफ्ट हो उसके तहत
पहले संस्थान खुद को हर बिंदु अनुसार प्वाइंट देते हैं। टीम उसी आधार पर
उन्हीं बिंदूओ की जांच करके अपनी तरफ से अंक देती है और उसके आधार पर
संस्था को ग्रेड दिया जाता है।
|
31
मार्च तक कर सकते थे पुरानी प्रक्रिया के तहत आवेदन :
नैक से जो संस्थान
पुरानी प्रक्रिया के तहत एक्रीडेशन करवाना चाहते थे उनसे 31 मार्च तक आवेदन
मांगे गए थे। अब नई प्रक्रिया सुझाव के बाद फाइनल होगी, तो नए आवेदन
होंगे।
|
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.