राजधानी हरियाणा : 32 माह से नियुक्ति का इंतजार कर रहे
चयनित जेबीटी को स्कूल अलॉट करने का काम शुरू हो गया है। सोमवार को
हाईकोर्ट की डबल बेंच के आदेश की प्रति सरकार को मिली। सीएम मनोहरलाल ने
वादा किया था कि आदेश की प्रति मिलने के 24 घंटे के भीतर ज्वॉइनिंग मिलेगी।
शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को
पंचकूला स्थित शिक्षा सदन में ही बुलाया था। शर्मा ने बताया कि मंगलवार से
नियक्तिपत्र जारी होंगे। 54 पदों को रिक्त छोड़ा जाएगा। एडिशनल चीफ
सेक्रेटरी पीके पीके दास ने बताया कि ऑनलाइन 8,374 शिक्षकों को स्कूल अलॉट
किए हैं। 335 पेजों की नियुक्त सूची में पहला नाम बलबीर का रहा, जिन्हें
फतेहाबाद स्कूल अलॉट किया। हुड्डा सरकार में वर्ष 2014 में इन जेबीटी की
चयन सूची जारी हुई थी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.